ज्ञाना चंद्रा. भोपाल. सीएम डॉ. मोहन यादव विधानसभा परिसर में आयोजित आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज पर आधारित 25 किताबों का विमोचन किया. साथ ही सीएम ने घोषणा की कि आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में भोपाल में एक बेहतर स्थान बनाया जाएगा.

वहीं, सीएम मोहन यादव ने मंच पर बैठे आचार्य प्रमाण सागर जी महाराज का पद प्रशालन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन को पर आधारित 25 किताबों का विमोचन करना था. जैन समाज के अध्यक्ष ने भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम पर करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- ‘दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है…’ एग्जिट पोल पर CM डॉ. मोहन का बयान, बोले- PM मोदी ने जीता जनता का दिल

सीएम मोहन ने आचार्य विद्यासागर महाराज की तारीफ करते हुए कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज जी के अंदर मानव सेवा रहा है, उसके चलते वो जीते जी देवता के रूप में हम सब के बीच विद्यमान हो गए. साथ ही इस कार्यक्रम में जैन संत ने आचार्य विद्यासागर की पुण्यतिथि को विशेष तिथि के रूप में बनाने की मांग की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H