Delhi Assembly Elections 2025: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने दिल्ली चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav 2025) में बीजेपी (BJP) को वोट (VOTE) देने की बात कही है। रशीदी ने कहा कि मैंने जिंदगी में पहली बार भाजपा को वोट किया है। इसकी वजह भी उन्होंने बताई है। आइए जानते है मौलाना साजिद रशीदी ने क्या कुछ कहा है…

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। अब नतीजों का इंतजार है। इससे पहले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी को वोट दिया है और अपना वीडियो वायरल किया है। क्योंकि बीजेपी के नाम पर मुसलमानों में डर पैदा किया जाता है और विपक्षी दल कहते हैं कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। मुसलमानों के मन में यह बात बैठा दी गई है कि बीजेपी को हराओ नहीं तो अगर वे सत्ता में आए तो मुसलमानों के अधिकार छीन लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की मुस्लिम बहुल्य सीटों का हाल, मुस्तफाबाद-सीलमपुर में हुई बंपर वोटिंग, किसको मिलेगा फायदा ?

मैं इसका विरोध करूंगा…

रशीदी ने आगे कहा कि मैंने मुसलमानों के मन से उस डर को दूर करने के लिए बीजेपी को वोट दिया। अगर भाजपा की सरकार बनी तो दिल्ली – मैं मुसलमानों को दिखाऊंगा कि मुसलमानों के कौन से अधिकार छीन लिए गए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं या मैंने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अगर उनकी कोई नीति मुसलमानों के खिलाफ जाती है, तो मैं उसका विरोध करूंगा। मुझे धमकियां मिल रही हैं और आरोप लगाया जा रहा है कि मैं BJP के हाथों बिक गया हूं। ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरे खिलाफ कोई भी मामला नहीं है। मेरा एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों के दिल और दिमाग से उस डर को दूर करना है – हमारे पास सही दावा होगा और अगर बीजेपी हमारे खिलाफ कुछ करती है तो हम उनके खिलाफ सवाल उठा सकते हैं।

PM मोदी को गले लगाना चाहता हूं- मौलाना साजिद रशीदी

वहीं उन्होंने बताया कि मैंने भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर उस परसेप्शन को तोड़ने की कोशिश की है, जिसमें माना जाता है कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करते। मौलाना रशीदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार गले लगाना चाहता हूं। मैं उन्हें ठीक उसी तरह गले लगाना चाहता हूं, जैसे उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति को गले लगाया था। मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी जी भी मुझे गले लगाएं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने डाला वोट: CAA के तहत नागरिकता मिलने के बाद किया मतदान, कहा- अब हम भारत के नागरिक