सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 का आयोजन 24 और 25 फरवरी को आयोजित हो रही है। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसकी तैयारी प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है। प्रदेश में औद्योगिक विकास में जापान सहयोगी भूमिका निभाएंगा।

विधानसभा की लाइव टेलीकास्ट पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सरकार नहीं चाहती कि जनता के सामने आए झूठ

30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को हो रही जीआईएस में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह प्रयास है कि प्रतिभागी देशों की संख्या 50 तक हो जाए। दो दिन तक चलने वाली समिट में 15 हजार से अधिक इन्वेस्टर्स प्रतिभागी बनेंगे। यह सम्मेलन उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। बतादें कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहली बार भोपाल में हो रही है। जो उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 नए दौर की नई कहानी लिखेगा।

विधानसभा की लाइव टेलीकास्ट पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सरकार नहीं चाहती कि जनता के सामने आए झूठ

अतिथियों को बड़ी झील करेगी आकर्षित

भोपाल एक सुंदर शहर और राजधानी भी है। समिट में आने वाले अतिथियों को यहां की बड़ी झील भी आकर्षित करेगी। मध्यप्रदेश सबसे बड़ा जनजातीय बहुल प्रदेश है। यहां जनजातीय समुदाय ने अपनी हजारों वर्ष पुरानी जीवन शैली और संस्कृति को सुरक्षित रखा है। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की विविध प्रकार की जनजातीय संस्कृति का चित्रण किया गया है। समिट के प्रतिभागी इस विविधता के दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही ‘एक जिला एक उत्पाद’ की अनूठी प्रदर्शनी लगेगी। समिट में चार प्रमुख विभागीय सम्मेलन, प्रवासी सत्र, सेक्टोरल सैशन और बायर-सेलर मीट के साथ ही ऑटो और टेक्सटाइल एक्सपो की नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जाएगा। ‘एक जिला एक उत्पाद’ की अनूठी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ‘मध्यप्रदेश पवेलियन’ विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।

निवेश का बनेगा रिकॉर्ड
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेश का रिकॉर्ड बनेगा। मोहन सरकार को जीआइएस से लाखों करोड़ के निवेश की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि, मप्र के पास हर क्षेत्र में निवेश की असीमित संभावनाएं हैं। यह निवेशक जानते हैं इसलिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जीआईएस में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमरीका, जर्मनी और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

सरकार ने भेजा कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण
इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्योता दे चुके हैं। है।भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसकी तैयारी प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल समिट का आयोजन सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहली बार भोपाल में हो रही है। उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 नए दौर की नई कहानी लिखेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H