टीवी के सबसे फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) इन दिनों फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था. तबियत ठीक होने के बाद अब वो फिर से टीवी पर वापसी करना चाहते हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैली अफवाहों पर बात किया है.

बता दें कि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अनप्रोफेशनल होने की बातें लिखी गईं, यह पढ़कर मुझे बहुत बुरा लगा और बेहद दुख पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने शो को 13-14 साल दिए और पूरी मेहनत से काम किया. यहां तक कि जब वो गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे, तब भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई. ऐसे में उनके बारे में गलत बातें लिखना तकलीफदेह है. ऐसी नेगेटिव खबरों से बाहर आने में स्पिरिचुअलिटी ने उनकी बहुत मदद किया है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
अनप्रोफेशनल कहे जाने से हैं परेशान
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने जब खबर पढ़ी, तो सबसे पहले शो के क्रिएटिव हेड सोहेल से संपर्क किया और पूछा कि क्या उनके साथ ऐसा कुछ हुआ था. सोहेल ने इसे गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद गुरुचरण ने उनसे एक लाइव सेशन करने को कहा, जिसमें ये साफ किया जा सके कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. सोहेल इसके लिए तैयार हो गए और दोनों ने एक लाइव वीडियो के जरिए सच को सबके सामने रखा. गुरुचरण ने ये भी कहा कि उनके लिए काम ही पूजा है और किसी के बारे में झूठी बातें फैलाना गलत है.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
पिछले साल हो गए थे लापता
कुछ महीने पहले गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) के लापता होने की खबर ने काफी सुर्सियां बटोरी थीं. 22 अप्रैल, 2024 को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. जब परिवार को उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उनके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस खबर ने उनके फैंस और दोस्तों को काफी चिंता में डाल दिया था. तीन हफ्ते बाद अचानक गुरुचरण खुद घर लौट आए और उन्होंने पुलिस को बताया कि वे आध्यात्म की खोज में निकले थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक