Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद आज गुरुवार (06 फरवरी) की सुबह आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों थाने में घुसकर जमकर बवाल काटा. देखते ही देखते थाना परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. थाने में घुसे लोगों ने तोड़फोड़ की है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना का है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअस पुलिस ने चोरी के आरोप में कलवारी गांव के एक युवक शिवम कुमार को हिरासत में लिया था. गुरुवार को यह खबर आई कि उसने थाने में आत्महत्या कर ली है. यह बात लोगों को पच नहीं रही है. युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई पर लोग सवाल उठा रहे हैं. शिवम के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा करने के लिए थाना पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है.
पुलिस ने कही ये बात
थानें में तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया. वहीं, इस पूरे मामले में कांटी थाने की पुलिस का कहना है कि, लॉकअप में युवक ने आत्महत्या की है. हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि संतरी ड्यूटी के बावजूद कोई बंदी लॉकअप में आत्महत्या कैसे कर सकता है?
बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने उठाया
परिजनों का कहना है कि, बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था. उसके कई दोस्त भी उठाए गए थे. आक्रोशित लोगों ने थाने पर हंगामा किया और वरीय अधिकारी से मामले की जांच की मांग की है.
हालात बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारी कांटी थाना पहुंचे. बताया गया कि डॉक्टर की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करेगी. रिपोर्ट के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा. एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंची है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि, यहां की पुलिस ने साजिश करके हाजत में हत्या करके टांग दिया है. युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था.
ये भी पढ़ें- बिहार में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें