![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल राजपूत, टिकेश्वर लोधी, रायपुर. राजधानी रायपुर से लगे आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. कृष्णा पब्लिक स्कूल को CG बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी प्रबंधन ने बच्चों को CBSE बोर्ड पढ़ाई के नाम पर एड्मिशन करा लिया. पालकों से CBSE बोर्ड की महंगी फीस ले ली गई, सालभर बच्चों को CBSE कोर्स की पढ़ाई कराई गई, लेकिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन CG बोर्ड में कर दिया. अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को सीजी बोर्ड में एग्जाम देना होगा. केंद्रीकृत परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ, जिसके बाद आज पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/352-1024x580.png)
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने बताया कि संभागीय संचालक ने जांच के दिए निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गंभीर लापरवाही के जांच के लिए स्कूल रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पालकों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया है. बता दें इस स्कूल में सीआरपीएफ जवानों के बच्चों समेत सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पालकों ने बताया कि बच्चों के एडमिशन के समय उन्हें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी. जबकि स्कूल को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. अब बच्चों का रजिस्ट्रेशन सीजी बोर्ड में कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि साल भर सीबीएसई की पढ़ाई के बाद 1 महीने में CG बोर्ड को लेकर बच्चों की तैयारी कैसे हो पाएगी ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें