Bihar News: जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे युवकों से भरा ट्रैक्टर सुगिया टांड़ गांव के पास पलट गया, जिससे 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना इलाके में भारी शोक का कारण बन गई है.
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों की पहचान भजौर निवासी छेदी पासवान के बेटे बबलू कुमार, कामू यादव के पुत्र लिटो यादव और सुनील तांती के बेटे प्रकाश कुमार तांती के रूप में हुई है. घायलों में सागर तांती, अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और नरसौता निवासी सकलदीप यादव शामिल हैं.
ट्रैक्टर के नीचे दबे थे युवक
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक घायल युवक की मां ने बताया कि हादसे के बाद सभी 7 युवक लगभग 30 मिनट तक ट्रैक्टर के इंजन और डाले के नीचे दबे रहे. यह देखकर आसपास के लोग और मलयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने 3 गंभीर घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद भारी बवाल, ग्रामीणों ने थाने में घुसकर की तोड़फोड़, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें