रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए जैसे-जैस मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार तेज होने लगा है. वहीं NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की टीम इस बार के चुनाव में जनता की राय जानने शहरों में पहुंच रही है. आज रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में शाम 7 बजे से न्यूज 24 का खास कार्यक्रम ‘गदर आवाज छत्तीसगढ़ के’ रखा गया है, जिसमें शहर के प्रमुख मुद्दों पर बात होगी. साथ ही लोगों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा. इस कार्यक्रम में शहरवासी भी अपनी बात रख सकते हैं.

कार्यक्रम में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे, विधायक पुरंदर मिश्रा, आप प्रत्याशी शुभांगी तिवारी समेत शहर के लोग मौजूद रहेंगे.