सतीश दुबे, ग्वालियर/ परवेज खान, शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ी खबर सामने आई है. जहां एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में जा गिरा. समय रहते दोनों पायलट पैराशूट खोलकर कूद गए. हालांकि, इस हादसे में एक पायलट घायल हो गया. बैलेंस बिगड़ने से हादसा होना बताया जा रहा है.
यह घटना शिवपुरी जिले के सुनारी चौकी क्षेत्र की है. जहां गुरुवार दोपहर को लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में जा गिरा. देखते ही देखते आग ने विमान को आगोश में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं घायल पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिराज 2000 फाइटर जेट क्रैश होना बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करैरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दोपहर ढाई बजे एक एयरक्राफ्ट सुनारी के देहरेटा सानी में खेत पर क्रेश हो गया है। सूचना पर सबसे पहले सुनारी चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह सेंगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इधर एयरक्राफ्ट के गिरने से उसे देखने के लिए घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना में जहां एयरक्राफ्ट पूरी तरह से नीचे गिरते ही आग की लपटों में घिर गया, वहीं एयरक्राफ्ट में मौजूद विंग कमांडर विराद भोला व स्क्वाडन लीडर विक्रांत जाधव दोनों ने क्रेश होने से पहले ही एयरक्राफ्ट को छोड़ दिया था। वे दोनों पैराशूट की मदद से नीचे आ गए।
हालांकि एक पायलट को चोटें आई है। इसके बाद घायल पायलट ने ही मामले की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इधर ग्वालियर एयरफोर्स से दो हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए अधिकारियों व जवानों ने अपने दोनो घायल पायलट को लिया और अपने साथ ग्वालियर ले गए। कुछ मौके पर जांच पड़ताल में जुटे है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एयरफोर्स के अधिकारियों की मानें तो ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। घटना के बारे में ग्वालियर एयरफोर्स ने भी अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें