रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा हुए एक घंटा भी नहीं हुआ कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत नेता चुनाव आयोग से करने लगे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र चंद्र गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में कांग्रेस पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शासकीय संपत्तियों पर लगाए गए बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

गुप्ता ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों व संपत्तियों का उपयोग कांग्रेस अपने राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए कर रही है. इसमें ओवरब्रिज, अंडर ब्रिज, विद्युत खंभे, चौराहे, गार्डन सहित अन्य स्थलों का राजनीतिक प्रचार के लिए अनाधिकृत तौर पर इस्तेमाल करने पर कांग्रेस से किराया वसूल करने और आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई करने की मांग की.