Bihar News: मुंगेर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जिले के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के ऋषिकुंड हॉल्ट पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी लोग देवघर-जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड जा रहे थे.
मृतकों की हुई पहचान
सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतकों की पहचान राम रुचि देवी, उनका बेटा अमित और ऊषा देवी के रूप में हुई है. तीनों बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
परिवार में छाया मातम
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद घर में मातम पसरा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब कारोबारी के खिलाफ महिलाओं ने छेड़ी मुहिम, भट्ठी भी किया ध्वस्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें