![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने एक दुकान पर छापेमार कार्रवाई कर यहां फर्जी तरीके से बनाए जा रहे सरकारी दस्तावेजों को जब्त किया है। साथ ही दुकान को भी सील कर दिया गया है। शिकायत के बाद एसडीएम के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान दुकान संचालक जुबेर खान कहीं बाहर गया हुआ था। पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है।
READ MORE: यहां तो पुलिस ही पीट गई… पानी का विवाद सुलझाने पहुंची टीम पर दो महिलाओं ने किया हमला, अब पहुंची सलाखों के पीछे
एसडीएम रघुवीर मरावी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि घमापुर चौक में जुबेर खान नाम के व्यक्ति के यहां फर्जी तरीके से सरकारी प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। जिसके बाद टीम बनाकर दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान ऐसे दस्तावेज यहां से बरामद हुए जो दुकानदार को नहीं रखनी चाहिए थी। इसके अलावा कई अहम डाक्यूमेंट मिले है जिसकी जांच की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में दुकान संचालक कहीं बाहर गया हुआ है। फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है।
READ MORE: शिक्षा के मंदिर में कांड पर कांड: जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता की शिकायत पर लिपिक सस्पेंड
उन्होंने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बहुत समय से यहां पर फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाए जाने का कार्य किया जा रहा था। एसडीएम ने बताया कि मौके से फर्जी तरीके से आय, जाति प्रमाण पत्र और राशन कार्ड बनाए जाने के दस्तावेज मिले है। फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है ,वहीं संचालक के आने के बाद दस्तावेजों को पूछताछ के बाद जब्त किया जायेगा। जांच में गड़बड़ी पाई जाने पर FIR दर्ज करवाई जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें