नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार कई ट्वीट कर विकास कार्य के आधार पर आशीर्वाद मांगा. पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत चलने वाले एनडीए को आपके आशीर्वाद की जरूरत है. हमने 5 साल उन जरूरतों को पूरा करने में बिताया है, जिन्हें बीते 70 सालों में पूरा नहीं किया गया था. अब समय आ गया है कि भारत को एक समृद्ध और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के मार्ग पर चला जाए. एक बार फिर मोदी सरकार हैशटैग के साथ ट्वीट कर आशीर्वाद मांगा.

मोदी ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र का उत्सव आ गया है. देशवासियों को अपील करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी से समृद्ध बनाएंगे. मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जो पहली बार वोट कर रहे हैं वो भारी संख्या में वोट करें.

मोदी ने ट्वीट किया कि 50 करोड़ भारतीयों के पास अच्छी गुणवत्ता और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा है. असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ लोगों की वृद्धावस्था पेंशन तक पहुंच है. 12 करोड़ किसानों को प्रति साल 6000 रुपए की सहायता जैसी योजनाएं जारी हुई हैं. करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों को आयकर से छूट दी गई है.