राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. सोशल मीडिया के दौर में सभी आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन इसके चलते कई बार वह ठगी का शिकार बन जाते हैं. ताजा मामला भानुप्रतापपुर से सामने आया है. यहां एक महिला से 20 लाख की ठगी की गई है. शातिर ठगों ने आसानी से पैसे कमाने का लालच देकर महिला को ठगी का शिकार बनाया. यह मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.
पैसे कमाने का लालच देकर की ठगी
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें पैसे कमाने का झांसा देकर एक लिंक शेयर की गई. शातिर आरोपी हर दिन छोटे-छोटे टास्क देते और जितने पर महिला को पैसे मिल जाते. शुरुआत में महिला को कुछ टास्क के बाद 4,600 रुपए का मुनाफा हुआ. पैसे कमाने के लालच में महिला पैसे जमा कराते गई. 21 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच 38 ट्रांजेक्शन कर महिला ने 20 लाख रुपए गंवा दिए.
पैसे का कमाने का झांसा इस तरह दिया गया था कि पीड़ित महिला ने इसके लिए अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगे, आभूषण तक बेच दिए. इतना ही नहीं पति ने लोन लेकर पैसे भी लगा दिए. महिला को ITC कंपनी में पैसे लगाने और उससे होने वाले मुनाफे की बात कही थी. अलग-अलग खातों में पैसे मांगे गए, ये सभी म्यूल अकाउंट थे. पीड़िता के अनुसार, भेजे गए क्यूआर पर फोन पे के जरिए पैसे जमा कराए गया.
थाने में मामला दर्ज
कैलाश पाण्डेय, ASI, थाना भानुप्रतापपुर ने मामले को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि व्हाट्सएप पर लिंक आया था. जिसमें आरोपियों ने रोजगार देने का झांसा दिया. जब पैसा जमा कराया गया, उसी दिन उसको मुनाफा मिल गया. जिसके बाद प्रार्थिया द्वारा मुनाफा मिलने पर खाते में बार-बार पैसा जमा कराया गया. कुल 38 बार ट्रांजेक्शन किए. प्राथिया की आरोपियों से टेलीग्राम के माध्यम से बातचीत होती थी. प्रार्थिया की शिकायत के बाद थाने में केस दर्ज कर लिया है. आगे की कार्यवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें