Parliament Budget Session Live: बजट सत्र के पांचवे दिन PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्यसभा (Rajya Sabha) में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं.पीएम ने कहा, राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक और प्रभावी था. जिसने उनके अभिभाषण को जैसा समझा उसने वैसा समझाया.” उन्होंने ने कहा, अभिभाषण में विकसित भारत का संकल्प था. राष्ट्रपति ने देश को आगे बढ़ाने की दिशा दिखाई और इस पर विस्तार से चर्चा भी किया है.

‘यह कोई नई बात नहीं…’, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन पर विदेश मंत्री ने राज्यसभा में दिया जवाब

एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा ” इसके लिए कांग्रेस से कोई अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती हो जाएगी. ये कांग्रेस के रोडमैप में सूट नहीं करता. ये उनकी सोच, समझ के बाहर है. कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास संभव नहीं. सबका साथ और सबका विकास कांग्रेस की सोच और समझ से बाहर है. कांग्रेस इतना बड़ा दल होकर एक परिवार के लिए समर्पित बनकर रह गया है. ये उसके लिए संभव ही नहीं है. कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट सर्वोपरि रहा है.

दूसरी बार भी बेटी होने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक,कर ली दूसरी शादी, जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस चुनाव के वक्त वोट की खेती है. कांग्रेस ने जनता की आंखों पर पट्टी बांध दी थी. हमने योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. हमने सबका साथ सबका विकास को जमीन पर उतारा. देश में जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश हो रही है.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m