![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
फिरोजाबाद. जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बहन की शादी में शामिल होने जा रहे 2 भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. हादसे के बाद एक तरफ लोग विदाई की तैयारी कर रहे थे और वहीं एक तरफ दोनों भाइयों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- मौत का वो आखिरी सफरः बस से जा भिड़ा श्रद्धालुओं से भरा फोर्स ट्रैवलर, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, 10 लोग हुए घायल
बता दें कि पूरा मामला एका थाना क्षेत्र का है. जहां 2 भाई मोटरसाइकिल से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और बिजली के खंभे से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद, अब रात में नहीं होंगे उनके दर्शन, जानिए आखिर क्यों लिया गया ये फैसला…
मामले की जानकारी शादी वाले घर में पहुंची तो सब सन्न रह गए. हालांकि, लोगों ने जैसे-तैसे लड़की की शादी करवाई और फिर दोनों भाइयों का लोगों ने अंतिम संस्कार किया. हादसे में मृतकों की पहचान दीपक कुमार और प्रशांत कुमार के रूप में हुई है. प्रशांत कुमार और दीपक चचेरे भाई थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें