रायपुर. नारायणणा हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ संजना खेमका एवं महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्किल डेवलपमेंट को समर्पित “स्नेह फाउंडेशन” के संयुक्त सौजन्य से पाटन के समीपस्थ ग्राम तुलसी में गुरुवार, दिनांक 6 फरवरी 2025 को गांव के सामुदायिक भवन में “मासिक धर्म-स्वच्छता एवं जागरूकता कैंप” का आयोजन समपन्न हुआ.
जिसमें इस ग्रामीण क्षेत्र की 125 महिलाओं एवं लगभग 85 बच्चों को उनकी मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं के बारे में शिक्षित किया गया, जैसे कि, अगर माह में दो बार मासिक धर्म आ रहा है तो क्या करना है या किसी बच्ची का मासिक धर्म एक बार आकर फिर चार छह महीने के बाद आता है तो उनकी सोनोग्राफी कराना आवश्यक है, महिलाओं को ऐसी परिस्थितियों में इंफेक्शन से कैसे बचना है और मासिक धर्म से रिलेटेड स्वच्छता के बारे में उपस्थित जन समुदाय को जागरूक किया गया.