कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसएससी जीडी की परीक्षा में अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देने आए फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। कॉलेज स्टाफ ने जब छात्र का फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेजों देखो तो सारा खेल सामने आया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही, एक भाई को गिरफ्तार कर दूसरे भाई की तलाश शुरू कर दी है।

बेरोजगारी और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, तो प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का किया छिड़काव

दरअसल ल, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के यमुनानगर स्थित वीवीएम कॉलेज के गोपाल भार्गव की शिकायत पर कर्मवीर तोमर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक बुधवार को एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने आया था। लेकिन वह अपने भाई लविश तोमर के स्थान पर परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचा था। लविश और कर्मवीर तोमर मंडला शहर के रहने वाले हैं। यहां वीवीएम कॉलेज में आयोजित आरक्षक जनरल ड्यूटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्मवीर पहुंचा था।

SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के घर लाखों की चोरी: अंदर मौजूद थे परिवार के सदस्य, तभी कमरे में घुस पेटी से चुरा ले गया जेवरात व नगदी

फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेजों के जरिए चेकिंग के दौरान स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि, वह अपने भाई लवीश तोमर की जगह इस परीक्षा में शामिल होने आया था। वीवीएम कॉलेज के स्टाफ इसकी सूचना थाटीपुर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मवीर सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पुलिस ने दोनों भाइयों को इस फर्जी वाडे़ में आरोपी बनाया गया है। लविश तोमर फिलहाल फरार है उसकी तलाश की जा रही है। जबकि कर्मवीर तोमर को कॉलेज स्टाफ द्वारा मौके पर ही रोक लिया गया था। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला कर दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H