हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सब इंस्पेक्टर के साथ नशे धुत बदमाशों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है। इसमें एक जेल प्रहरी भी शामिल है।
बता दें कि बाणगंगा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का के साथ बुधवार की देर 4 युवकों ने मारपीट की थी। इस घटना में नशे में धुत पुलिसकर्मी और उसका साथी भी शामिल था।
READ MORE: यहां तो पुलिस ही पिट गई… पानी का विवाद सुलझाने पहुंची टीम पर दो महिलाओं ने किया हमला, अब पहुंची सलाखों के पीछे
आरोप है कि इन युवकों को रात मे चेकिंग के दौरान रोका तो युवक नशे मे धुत थे। आरोपियों ने एसआई से विवाद किया और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इतना नहीं बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था।
READ MORE: 3 जिंदगी निगल गई मौत: सड़क हादसे में तीन महिला की गई जान, जानिए कैसे काल के गाल में समाए
बाणगंगा पुलिस ने इस मामले में जेल प्रहरी विकास डाबी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी तेरेश्वर इक्का के साथ मारपीट की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवक और उसका साथी एसआई के साथ बदसलूकी करते हुए उसे गाड़ी में बैठते हैं और फिर मारपीट करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें