![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
परवेज आलम/प. चंपारण: बगहा में सीबीआई की 6 सदस्यों की टीम ने स्वाभिमान ट्रस्ट समेत काली स्थान रोड स्थित दिनेश अग्रवाल के आवास पर रेड किया. सीबीआई की टीम जैसे ही बगहा पहुंची इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, सर्च वारंट के साथ दिनेश अग्रवाल के कार्यालय समेत आवास की गहन जांच की गईं है. इस दौरान सीबीआई की रेड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.
पड़ताल में कोई खुलासा नहीं
बताया जा रहा है की बीजेपी नेता और निर्दलीय वाल्मीकिनगर लोकसभा से चुनाव लड़े दिनेश अग्रवाल के तमाम संपत्ति के कागजात समेत घर में रखें जेवर और नगदी की जांच पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गईं. किस संदर्भ में क्या शिकायत की गईं थी. इसका सीबीआई की पड़ताल में कोई खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि अधिकारीयों ने कोई बयान नहीं दिया है.
‘राजनितिक साजिश होने की संभावना’
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल के भाई उमेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े भाई दिनेश अग्रवाल दिल्ली में हैं. दिल्ली आवास पर भी रेड किया गया है, लेकिन कोई आपत्तिजनक संपत्ति या गैर कानूनी कागजात व दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. लिहाजा परिजनों समेत दिनेश अग्रवाल ने राहत महसूस करते हुए इसे कोई राजनितिक साजिश होने की संभावना जताई है.
‘कोई काला धन नहीं इकट्ठा किए है’
वहीं, उन्होंने दावा किया है की मैं या मेरा परिवार कोई काला धन नहीं इकट्ठा किए हैं और ना ही कोई अकूत संपत्ति अर्जित की है. पिता तकदीर प्रसाद ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबार से जुड़े हैं और मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के जरिए इलाके के लोगों की सेवा की जा रही है. हमलोगों कों नहीं पता है की शिकायत किसने और क्या दर्ज कराई है.
कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
बता दें की सीबीआई के अधिकारी राजीव कुमार ईओ 1 नई दिल्ली के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम ने बगहा टाउन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला काली स्थान रोड स्थित तकदीर प्रसाद मारवाड़ी और उनके पुत्र दिनेश अग्रवाल के आवास समेत मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट कार्यालय की गहन जांच कर रिपोर्ट पत्र में कोई आपत्तिजनक सामान या गैर कानूनी कागजात नहीं बरामद होने की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए 10 जिलों के बदले परीक्षा केंद्र, देखें पूरी लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें