Bihar News: महज चार धूर जमीन के लिए सगे चाचा ने खून की होली खेल ली और रिश्ते को कलंकित कर दिया. चार धूर जमीन के लिए उसने न सिर्फ भतीजे की हत्या कर डाली बल्कि एक भाई को भी पीटकर घायल कर दिया है. यह मामला पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे गांव का है. मंगलवार की काली रात धर्मेंद्र के लिए काल बनकर आई थी. यह रात उसके पूरे परिवार पर शामत बनकर टूट पड़ी.

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल

महज चार धूर भूमि ने रिश्ते को दागदार बना दिया. हत्या के बाद दरवाजे पर रखे गए धर्मेंद्र के शव से लिपटकर उसकी पत्नी रूबी, पुत्र आर्यन और पुत्री सोनाली जब रो रहे थे, तो वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू टपक पड़े. बेटे की मौत के बाद मां राम परी देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. धर्मेंद्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घर का सबसे बड़ा कमाऊ सदस्य धर्मेंद्र ही था. वह पटोरी के एक पानी के प्लांट में दैनिक मजदूरी करता था. इसी जीविकोपार्जन से पूरा परिवार चलता था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बगहा में सीबीआई का छापा, इलाके में मचा हड़कंप