IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 248 के टोटल स्कोर पर ढेर हो गई। भारत के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके। आज के इस मैच में दूसरा विकेट लेते ही रविंद्र जडेजा ने दिग्गज इंग्लिश बॉलर जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया है।
बता दें कि आज के मैच में रविंद्र जडेजा ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और वह काफी किफायती भी साबित हुए हैं। उन्होंने अपने स्पैल के 9 ओवर में कुल 26 रन देकर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (19 रन), जैकब बेथेल (51 रन) और आदिल राशिद (8 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ वह भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को पीछे कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा अभी तक 42 ODI विकेट ले चुके हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 40 विकेट लिए थे।
IND vs ENG वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
रवींद्र जडेजा- 42 विकेट
जेम्स एंडरसन- 40 विकेट
एंड्रयू फ्लिंटॉफ- 37 विकेट
हरभजन सिंह- 36 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 35 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 35 विकेट
वनडे विकेट में जडेजा के नाम 200 से ज्यादा विकेट
रवींद्र जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 198 वनडे मैचों में कुल 2756 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह 223 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में जडेजा के 600 विकेट पूरे
गौरतलब है कि जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। जडेजा ने टेस्ट में 323, वनडे में 224 और टी20 में 54 विकेट लिए हैं। जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन और 600 विकेट झटकने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कपिल देव ने ये कारनामा किया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में जडेजा के 600 विकेट पूरे
अनिल कुंबले – 956 (619+337)
रविचंद्रन अश्विन – 765 (537+156+72)
हरभजन सिंह – 711 (417+269+25)
कपिल देव – 607 (434+253)
रविंद्र जडेजा – 600 (323+220+54)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें