अमेरिका ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई करते हुए 104 भारतीयों को वापिस भेज दिया। इसमें बड़ी संख्या में पंजाबी भी शामिल हैं। करीब 30 पंजाब के रहने वाले है जो अब देश वापस आ गए हैं उसमें से 4 जालंधर के रहने वाले हैं। इन्ही में से एक जालंधर के सलारिया का रहने वाला जसकरण भी है, जिसे घरवालों ने बड़ा कर्ज लेकर विदेश भेजा था लेकिन वह भी फरेब का शिकार हो गया।
बताया जा रहा है कि जसकरण को परिवार वालों ने 45 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा था। ताकि वह परिवार की हालत को संभाल पाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
एजेन्ट ने दिया धोखा
इस मामले में जसकरण के पिता जोगा सिंह ने बताया कि उनका बेटा 6 महीने पहले विदेश गया था, जहां 2 से ढाई महीने वह दुबई में रहा। जिसके बाद वह 25 जनवरी को मैक्सिको में दाखिल हुए। इस दौरान वहां पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, उसकी कोई बात नहीं सुनी जा रही थी किसी तरह वह वापस आया है। वह काफी मुश्किलों का सामना करते हुए अमेरिका पहुंचा था। उसे कर्ज लेकर 45 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा था।

अब बेटे के वापिस आने से सारे सपने अधूरे रह गए। पंजाब केसरी परिवार वालों ने और पंजाब सरकार से सहायता की मांग की है। इस घर में और चार बच्चे हैं और 45 लाख के कर्ज होने के बाद परिवार का गुजर बसर करना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है।
- Share Market Update: सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी उछला, जानिए सबसे ज्यादा किस सेक्टर में बढ़त ?
- ‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर.. कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ के’, ट्रैफिक पुलिस का अनोखा अंदाज Viral, गीत गाकर लोगों को समझाए ट्रैफिक के नियम
- Rajasthan News: पधारो सा, JD Vance के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए है जयपुर
- अमेरिकी वॉर का टॉप सीक्रेट प्लान फिर लीक, रक्षा मंत्री ने सिग्नल पर पत्नी और भाई को शेयर कर दी ‘यमन वॉर’ की डिटेल
- Rajasthan News: जयपुर में हार्ट अटैक से मेडिकल छात्र की मौत: पढ़ाई के दौरान सीने में दर्द, नहीं मिला इलाज का मौका