अमेरिका ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई करते हुए 104 भारतीयों को वापिस भेज दिया। इसमें बड़ी संख्या में पंजाबी भी शामिल हैं। करीब 30 पंजाब के रहने वाले है जो अब देश वापस आ गए हैं उसमें से 4 जालंधर के रहने वाले हैं। इन्ही में से एक जालंधर के सलारिया का रहने वाला जसकरण भी है, जिसे घरवालों ने बड़ा कर्ज लेकर विदेश भेजा था लेकिन वह भी फरेब का शिकार हो गया।
बताया जा रहा है कि जसकरण को परिवार वालों ने 45 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा था। ताकि वह परिवार की हालत को संभाल पाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
एजेन्ट ने दिया धोखा
इस मामले में जसकरण के पिता जोगा सिंह ने बताया कि उनका बेटा 6 महीने पहले विदेश गया था, जहां 2 से ढाई महीने वह दुबई में रहा। जिसके बाद वह 25 जनवरी को मैक्सिको में दाखिल हुए। इस दौरान वहां पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, उसकी कोई बात नहीं सुनी जा रही थी किसी तरह वह वापस आया है। वह काफी मुश्किलों का सामना करते हुए अमेरिका पहुंचा था। उसे कर्ज लेकर 45 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा था।

अब बेटे के वापिस आने से सारे सपने अधूरे रह गए। पंजाब केसरी परिवार वालों ने और पंजाब सरकार से सहायता की मांग की है। इस घर में और चार बच्चे हैं और 45 लाख के कर्ज होने के बाद परिवार का गुजर बसर करना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है।
- रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है बैरक नंबर 15 की कहानी ?
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी