अमेरिका ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई करते हुए 104 भारतीयों को वापिस भेज दिया। इसमें बड़ी संख्या में पंजाबी भी शामिल हैं। करीब 30 पंजाब के रहने वाले है जो अब देश वापस आ गए हैं उसमें से 4 जालंधर के रहने वाले हैं। इन्ही में से एक जालंधर के सलारिया का रहने वाला जसकरण भी है, जिसे घरवालों ने बड़ा कर्ज लेकर विदेश भेजा था लेकिन वह भी फरेब का शिकार हो गया।
बताया जा रहा है कि जसकरण को परिवार वालों ने 45 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा था। ताकि वह परिवार की हालत को संभाल पाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
एजेन्ट ने दिया धोखा
इस मामले में जसकरण के पिता जोगा सिंह ने बताया कि उनका बेटा 6 महीने पहले विदेश गया था, जहां 2 से ढाई महीने वह दुबई में रहा। जिसके बाद वह 25 जनवरी को मैक्सिको में दाखिल हुए। इस दौरान वहां पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, उसकी कोई बात नहीं सुनी जा रही थी किसी तरह वह वापस आया है। वह काफी मुश्किलों का सामना करते हुए अमेरिका पहुंचा था। उसे कर्ज लेकर 45 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा था।

अब बेटे के वापिस आने से सारे सपने अधूरे रह गए। पंजाब केसरी परिवार वालों ने और पंजाब सरकार से सहायता की मांग की है। इस घर में और चार बच्चे हैं और 45 लाख के कर्ज होने के बाद परिवार का गुजर बसर करना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है।
- राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर असमंजस : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के स्थगन का हुआ निर्णय, इधर शिक्षा विभाग ने कहा- तय समय पर होगा आयोजन
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान


