आदित्य मिश्रा, अमेठी. जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.

जानकारी के मुताबिक, रुकनपुर गांव निवासी रमेश का 12 वर्षीय बेटा सर्वेश, रामकिशोर का 15 वर्षीय पुत्र कमलेश और सूरज, मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा फतेहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जब वे अपने गांव के पास हाईवे पर पहुंचे तो वहां उन्हें एक परिचित मिल गया, जिससे बातचीत करने के लिए वे सड़क किनारे खड़े हो गए. इसी दौरान सेमरौता की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइड्रा ने अनियंत्रित होकर तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में खड़े अर्पित नामक किशोर को गंभीर चोटें आईं.

इसे भी पढे़ं : मौत के मुंह में समाई 3 जिंदगीः खड़े मिक्सर मसाला से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

घटना की जानकारी मिलते ही शिवरतनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. सीओ समेत कई थानों की फोर्स भी घटनास्थल पर मौजूद रही. वहीं, हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.