MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 6 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP के चंबल में बनेगा 9वां टाइगर रिजर्व

भोपाल। मध्यप्रदेश के चंबल में प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद नए टाइगर रिजर्व की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “हमारे राज्य में एक नया टाइगर रिजर्व- बनने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ी खबर सामने आई है. जहां एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में जा गिरा. समय रहते दोनों पायलट पैराशूट खोलकर कूद गए. हालांकि, इस हादसे में एक पायलट घायल हो गया. बैलेंस बिगड़ने से हादसा होना बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

MP Budget Session 2025: बजट सत्र की तारीखों का ऐलान

भोपाल। MP Budget Session 2025: बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 10 मार्च से बजट सत्र शुरू होने वाला है. 15 दिन के लिए बजट सत्र बुलाया गया. राज्यपाल के अभिभाषण साथ बजट सत्र की शुरूआत होगी. पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत

उमरिया. Road Accident: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक सवार 3 महिला की जान चली गई, जबकि दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर

जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़

ग्वालियर. जीवाजी यूनिवर्सिटी अपने कारनामों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है.यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. दरअसल, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आई है. डिपार्टमेंट के ही कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप है. जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

Global Investors Summit-2025: MP में बनेगा निवेश का रिकॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 का आयोजन 24 और 25 फरवरी को आयोजित हो रही है। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसकी तैयारी प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है। प्रदेश में औद्योगिक विकास में जापान सहयोगी भूमिका निभाएंगा। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा की लाइव टेलीकास्ट पर सियासत

भोपाल. प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही लाइव टेलीकास्ट करने को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मामले में कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कह रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि सरकार नहीं चाहती कि जनता के झूठ जनता के सामने आए. पढ़ें पूरी खबर

बेरोजगारी और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में नशे की लत के खिलाफ यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच थोड़ी झड़प भी हो गई। बात बढ़ती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का छिड़काव किया। पढ़ें पूरी खबर

गुना सड़क हादसे पर CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की हुई मौत और घायल हुए लोगों की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर  

9th क्लास की छात्रा ने किले से लगाई मौत की छलांग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की एक नाबालिग छात्रा ने किले से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा ने ऐसा  आत्मघाती कदम क्यों उठाया है फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

जनपद पंचायत CEO का फिल्मी स्टाइल में अपहरण

 नीमच। जिले के जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे के अपहरण का मामला सामने आया है। धारवे को गुरुवार अल सुबह नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास से अपहरणकर्ता ले गए। सीईओ के अपहरण की सूचना उनके भाई ने फोन से दी, जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई। पुलिस एक टीम तत्काल नागदा के लिए रवाना हुई। इस दौरान नागदा पुलिस को सूचित किया गया, जहां संदिग्ध वाहन को पुलिस ने रोका। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H