मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज कबाड़ी के गोदाम में छापामार कार्रवाई की. सीएसपी हरीश पटेल, जम्मू थाना प्रभारी कपिल पांडे सहित 10 से अधिक पुलिस जवानों ने कबाड़ी के गोदाम में दबिश दी. जहां मौके से बड़ी मात्रा में ट्रकों के कटे हुए केबिन, टायर डिस्क जैसे कई पार्ट्स बरामद किए गए. पुलिस ने कबाड़ी संचालक प्रेम साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, सूचना पर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आरएस इंडट्रीज एन्ड इंजीनियरिंग के यार्ड में अवैध रूप से परिवहन वाहनों को गैस कटर से काटा जाना पाया गया. पूछताछ में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के बाद कबाड़ी के संचालक प्रेम साहू को गिरफ्तार किया गया. मौके से 7 ट्रक के केबिन, पांच ट्रेलर के डाले, 7 गैस सिलेंडर, 29 टायर, 01 गैस कटर, 28 नग टायर डिस्क, टैंकर टंकी 1 नग, बरामद किया है.

छावनी सीएसपी हरीश पटेल ने मामले को लेकर बताया कि सूचना मिली थी कि आरएस इंडट्रीज एन्ड इंजीनियरिंग के यार्ड में अवैध रूप से कुछ गाड़ियों को खड़ा कर के गाड़ियों की कटिंग की जा रही थी. जिसपर पुलिस की टीम ने रेड की कार्रवाई की गई. यहां के मालिक प्रेम साहू से पूछताछ की गई तो वाहनों की कटिंग के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद पता चला कि यहां अवैध रूप से वाहनों के पार्ट्स को गैस कटर से काटकर अलग-अलग जगहों पर खपाने का काम किया जा रहा था. हाल ही में काटे गए ट्रक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस जुटी हुई है.