रायपुर- राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग में पदस्थ पुलिस अधीक्षक अजातशत्रु बहादुर सिंह को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जगदलपुर भेजा गया है. राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल दंतेवाड़ा तबादला किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखदेव प्रसाद करोसिया को छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. यह आदेश गृह विभाग की उप सचिव लीना कमलेश मंडावी ने जारी की है.
वहीं आईयूसीएडब्ल्यू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्षा मिश्रा को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता सोरी को आईयूसीएडब्ल्यू में भेजा गया है. मेहरूराम मंडावी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोतोकॉल रायपुर की जिम्मेदारी मिली है.