Bihar Weather Update: बिहार में आज शुक्रवार (7 फरवरी) से मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी. हालांकि अगले एक सप्ताह तक मौसम सूखा ही रहेगा दिन में धूप भी खिलेगी. लेकिन अधिकांश जिलों में नमी युक्त उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा, जिससे धूप खिलने के बावजूद गर्मी महसूस नहीं होगी. आज शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. रात और सुबह के समय कनकनी भी महसूस होगी.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से बढ़ेगी ठंड

वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 08 फरवरी को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है. तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं का प्रवाह अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. इस वजह से ठंड का अनुभव होगा. हिमालय के तराई से सटे जिलों में सुबह के समय घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा. तापमान में तीन से 5°C की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. दिन में तेज धूप रहने के बावजूद भी हवा में ठंडक बनी रहेगी. मौसम को स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह ठंड का क्लाइमैक्स है.

इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा

आज यानी 07 फरवरी को सुबह के समय पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में घने स्तर का कोहरा छाया हुआ है. कल भी इन जिलों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. दिन में धूप खिली रहेगी. लेकिन तेज पछुआ हवा का बहाव भी बना रहेगा. इस वजह से धूप में नमी बनी रहेगी. सूरज ढलते ही ठंड में बढ़ोतरी होगी और लोगों को कनकनी का एहसास होगा. दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी रहने का पूर्वानुमान है. अगले 2 दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में कम तापमान के साथ मध्यम से तेज़ गति की पछुआ हवा चलने के प्रभाव से सुबह के समय पवन ठिठुरन रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार