प्रयागराज। महाकुंभ का आज 26वां दिन है। देश और दुनिया के कोने-कोन से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। महाकुंभ की चर्चा सात समंदर पार भी हो रही है। गुरुवार को हरियाणा और मणिपुर के सीएम महाकुंभ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आज भी कई वीवीआईपी गेस्ट संगम नगरी पधार रहे हैं। जिनमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास के नाम शामिल है।

इन नेताओं ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ में अब तक पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर सीएम, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं। आज गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, और मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

READ MORE : यूपी में सर्द हवाओं से बढ़ी गलन : इटावा के लोगों का ठंड से बुरा हाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। सात समंदर पार के लोग कुंभ की दिव्यता और भव्यता को देखने के लिए आ रहे है। भारत की प्राचीन परंपरा और यहां की सनातन संस्कृति विदेशी लोगों के मन को भा रही है। जिसके परिणामस्वरूप महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। बसंती पंचमी के मौके पर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान किया और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कल्पवास कर रहे है।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 7 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

महाकुंभ की पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश के लिए देवताओं और असुरों के बीच 12 दिन घमासान युद्ध हुआ। अमृत को पाने की लड़ाई के बीच कलश से अमृत की कुछ बूंदें धरती के चार स्थानों पर गिरी थीं। ये जगह हैं प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार और नासिक। इन्हीं चारों जगहों पर कुंभ का मेला लगता है। जब गुरु वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं तब कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। जब गुरु और सूर्य सिंह राशि में होते हैं, तब कुंभ मेला नासिक में आयोजित होता है। गुरु के सिंह राशि और सूर्य के मेष राशि में होने पर कुंभ मेला उज्जैन में आयोजित होता है। सूर्य मेष राशि और गुरु कुंभ राशि में होते हैं, तब हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।