कुंदन कुमार, पटना. Kameshwar Chaupal Passes Away: राम मंदिर निर्माण में पहला ईट रखने वाले बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले कामेश्वर चौपाल का आज शुक्रवार (7 फरवरी) को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. कामेश्वर चौपाल वर्ष 2020 में जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था, उन्होंने ही पहली ईंट रखा था.

बता दें कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन में वह वर्ष 1984 से ही सक्रिय रहे थे. उनकी सक्रियता देखते हुए ही राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने उन्हें ही पहले ईंट रखना को कहा था और दलित नेता कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर निर्माण को लेकर पहले ईंट अयोध्या में रखा था.

किडनी इंफेक्शन की वजह से मौत

बता दें कि कामेश्वर चौपाल की दोनों किडनी फेल होने के बाद उनकी बड़ी बेटी लीला देवी ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. 23 अगस्त 2024 को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जो सफल रहा था. हालांकि, एक महीने के बाद ही उन्हें इंफेक्शन हो गया, जिसका इलाज हुआ. स्वस्थ होने के बाद वे घर आए थे, लेकिन फिर से इंफेक्शन के कारण उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले ही RJD ने मानी हार, पार्टी प्रवक्ता का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली चुनाव के बाद पलट जाएगा पूरा खेल, बीजेपी का बनेगा सीएम