अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाली में संदिग्ध अवस्था में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

MP में खून से लाल हुई सड़क: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

दरअसल, शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब राजेंद्र टॉकीज के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाली में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि मृतक नशे की हालत में नाली के पास औंधे मुंह गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।

पंचायत सचिव का जाम छलकाते वीडियो वायरलः जनपद CEO बोले- पंचायत भवन में नहीं प्रायवेट बिल्डिंग में हो रही थी पार्टी, पार्टी नहीं करने की दी गई हिदायत

इधर घटना की जानकारी मिलते ही शहडोल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H