दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी भरी कॉल/ईमेल मिला है। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंची। पूरे कैंपस की तलाशी ली। हालांकि जांच में टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल स्कूल मैनेजमेंट ने सभी बच्चों को घर भेज दिया है। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं।

मामला पूर्वी दिल्ली के एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल का है। बताया जा रहा है कि बम की जानकारी ईमेल के जरिए दी गई है। नोएडा के स्कूल ने बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत बच्चों के अभिभावकों को मेल के जरिए जानकारी दी। जिसमें कहा गया कि आज सुबह प्राप्त एक ईमेल धमकी के कारण, हम अपने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज स्कूल बंद करने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में आपके धैर्य और सहयोग की अत्यधिक सराहना की जाएगी।. आगे के निर्देशों और मंजूरी के लिए सक्षम अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: फरवरी में ठंड का यूटर्न ? राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, 8.2 डिग्री तक गिरा पारा

एलकॉन स्कूल को 6.40 पर धमकी

दिल्ली के मयूर विहार-1 के एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में धमकी मामले में पांडव नगर एसएचओ को फोन कर जानकारी दी गई थी। बताया गया था कि स्कूल के प्रिंसिपल की मेल आईडी पर बम की धमकी मिली है। यह मेल सुबह 6.40 पर आया था। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम और सीनियर अधिकारियों को दी गई। बम स्क्वॉड मौके पर मौजूद है, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

सेंट स्टीफन स्कूल को 7.42 पर धमकी

नॉर्थ दिल्ली में भी सेंट स्टीफन कॉलेज को ऐसी ही धमकी का ईमेल आया है। बम की धमकी सुबह 07:42 पर मिली। सेंट स्टीफन के स्कूल कैंपस में भी गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: वापस जाएगीं बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना! प्रत्यर्पण पर राज्यसभा में विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि शिव नादर स्कूल में बम की सूचना मिली थी। हमने यहां पहुंचकर चेकिंग की है, कुछ नहीं मिला है। यह एक गलत सूचना थी। जांच की जा रही है। वहीं सभी स्कूलों में मिले ईमेल की अब साइबर क्राइम टीम जांच कर रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें।