कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नर्मदा प्राकट्योत्सव के मौके पर आतिशबाजी करना भारी पड़ गया। प्रतिबंध के बावजूद गौरीघाट के नर्मदा तट पर आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बड़ी खबरः रोजगार सचिव के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, कार्रवाई जारी

दरअसल, मंगलवार 4 फरवरी को नर्मदा प्राकट्योत्सव के मौके पर गौरी घाट पर जमकर आतिशबाजी हुई। जबकि प्रशासन ने नर्मदा घाट के आसपास आतिशबाजी करने पर प्रतिबंध लगाया था। इस के बाद भी आतिशबाजी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तहसीलदार गोरखपुर ने गौरीघाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

नाली में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति का शवः हत्या या कुछ और जांच में जुटी पुलिस

वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने पहले ही आदेश जारी कर आतिशबाजी प्रतिबंधित की थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आतिशबाजी करने वालों की तलाश कर रही है। पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H