बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की शादी एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में सिद्धार्थ की संगीत सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के रॉकस्टार पति निक जोनस (Nick Jonas) भी नजर आए हैं. उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को खुश कर दिया है.

सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की हल्दी, मेहंदी फंक्शन के बाद संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) अपनी फैमिली के साथ पहुंच थे. प्रियंका के सास-ससुर पहले ही शादी अटेंड करने के लिए पहुंच गए थे. संगीत सेरेमनी से प्रियंका और निक के परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बता दें कि एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर कपल के वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पावर कपल को अपनी कार से उतर कर संगीत सेरेमनी वेन्यू की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. सेरेमनी में शामिल होने से पहले कपल ने एक साथ मीडिया को पोज दिया है. इस दौरान कपल ने होने वाले दूल्हे-दुल्हन और अपने पेरेंट्स के साथ भी फोटो खींचवाया है. फोटो क्लिक कराते वक्त प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने होने वाली भाभी की ड्रेस को ठीक करने के लिए नीचे की झुकती है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का इस स्वीच गेस्चर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.

बता दें कि भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की संगीत में इस कपल नेवी ब्लू कलर का ड्रेस पहन रखा था. ग्लिटरिंग लहंगे में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, नेवी ब्लू कलर के वेलवेट सूट में निक जोनस (Nick Jonas) काफी हैंडसम लग रहे थे. संगीत सेरेमनी में दोनों ने एक साथ परफॉर्म भी किया है. जहां निक ने गाना गाया, वहीं देसी गर्ल अपने डांस करती दिखीं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट

खबर है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस बार भारत में लंबे टाइम तक रुक सकती है. एक्ट्रेस ने एसएस राजामौली की फिल्म साइन की है, जिसका टेम्परेरी टाइटल SSMB29 है. शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. साउथ की यह फिल्म भारतीय फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वापसी होगी. देसी गर्ल को आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ (The Sky Is Pink) में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी.