कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा है। इसी बीच ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां सायबर ठगों के निशाने पर कॉलेज छात्राएं हैं। जिनसे ठग फीस मांगने के बहाने कॉलेज छात्राओं को कॉल कर रहे। इसी बीच माता गुजरी कॉलेज की एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं को सायबर ठगों ने कॉल किया।

MP में बड़ा हादसा: बाइक समेत कुएं में गिरने से 4 युवकों की मौत, बहन के ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा

ताजा मामला जबलपुर के माता गुजरी कॉलेज का है। जहां ठगों द्वारा कॉलेज छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा। एक दर्जन से अधिक छात्राओं को ठगों ने कॉल कर फीस जमा करने का दबाव बनाया। साइबर ठग खुद को कॉलेज कर्मचारी बताकर छात्राओं को कॉल कर रहे हैं और परीक्षा फीस या स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं।

Video: प्रतिबंध के बाद नर्मदा प्राकट्योत्सव में की जमकर आतिशबाजी, कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन, तहसीलदार ने दर्ज कराई FIR

इतना ही नहीं ठग छात्राओं को जल्दी पैसे भेजने के लिए क्यूआर कोड भी भेज रहे हैं और जल्द भुगतान के लिए दबाव बना रहे हैं। कुछ दिन पहले मानकुंवर कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर सायबर ठगों ने ब्लैकमेल करने का प्रयास किया था। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन में एसपी ऑफिस में शिकायत की थी। कॉलेज प्रबंधन की शिकायत के बाद सायबर सेल कर रहे मामले की जांच की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H