आज से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो गई है. प्यार के इस सप्ताह में कई पुरानी फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में कल्ट क्लासिक फिल्म सिलसिला (Silsila) और चांदनी (Chandni) जैसी फिल्मों का नाम भी शामिल है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में सिलसिला (Silsila), आवारा (Awaara), अराधना (Aradhana) और चांदनी (Chandni) जैसी फिल्में थिएटर में री-रिलीज होने वाली हैं. सारी फिल्में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ रिलीज होने वाली है. नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत नेशनल फिल्म आर्काइव द्वारा 4K वर्जन के साथ बड़े पर्दे पर री-रिलीज होने के लिए बॉलीवुड की ये पुरानी सुपरहिट फिल्में तैयार हैं.

कब रिलीज होगी सिलसिला?

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की सिलसिला (Silsila) वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जया बच्चन और शशि कपूर जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. फिल्म के गाने देखा एक ख्वाब, ये कहां आ गए हम बहुत पॉपुलर हुए थे. फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसका म्यूजिक शिव-हरि ने दिया था.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

वहीं, ब्लॉकबस्टर फिल्म चांदनी (Chandni) की बात करें ये फिल्म वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋषि कपूर, श्री देवी और विनोद खन्ना जैसे स्टार्स नजर आए थे. ये 1989 की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. फिल्म में श्रीदेवी की परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया था.

21 फरवरी को देख पाएंगे आवारा

राज कपूर (Raj Kapoor) की क्राइम ड्रामा आवारा (Awaara) 21 फरवरी को री-रिलीज होगी. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की महान फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में राज कपूर, नरगिस और पृथ्वीराज कपूर लीड रोल में थे. फिल्म 1951 में रिलीज हुई थी.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

वहीं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की अराधना (Aradhana) 28 फरवरी को री-रिलीज होगी. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर लीड रोल में थीं. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में फरीदा जलाल भी अहम रोल में थीं. सुभाष घई को भी फिल्म में देखा गया था.