![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, कोर्ट ने दूसरी बार नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सपा नेता के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने 4 फरवरी को जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर कल सुनवाई हुई और कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए याचिका अस्वीकार कर दी।
6 महीने से जेल में है बंद
मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि नवाब सिंह पर कई प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह खुद एक गैंग का मुखिया है। नवाब के साथ-साथ उसका भाई वीरपाल भी गैंग में सक्रिय है। दोनों भाइयों पर 11 केस दर्ज है। ऐसे में नवाब सिंह जमानत पाने के लायक नहीं है। अब उसके वकील हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। गैंगस्टर नवाब सिंह पिछले 6 महीने से जेल में बंद है।
READ MORE : Maha Kumbh 2025 : महाकुंंभ में श्रद्धालुओं की एंट्री और एग्जिट के लिए नई व्यवस्था लागू, इन बातों का रखना होगा ध्यान, नहीं तो
बता दें कि कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता अपनी बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची थी। इस दौरान किशोरी के साथ नवाब सिंह ने गलत हरकत की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में इस मामले में नाबालिग की बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि पॉक्सो मामले में नवाब सिंह यादव को अदालत ने सशर्त जमानत दे दी थी। वहीं गैंगेस्टर मामले में जमानत ना मिलने के चलते उनकी रिहाई रुक गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें