Bihar government Jobs: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव है. चुनाव को देखते हुए अगले कुछ महीनों में राज्य के सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां होने जा रही हैं राज्य सरकार दो लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी. सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने की है. इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों की जानकारी मांगी है, ताकि अधिकतम पदों को भरा जा सके.

4 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती

सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों के अनुसार, रोस्टर प्रक्रिया पूरी कर विभिन्न संवर्गों में एक लाख से अधिक पदों की सूची संबंधित आयोगों को भेजी जा चुकी है. इनमें सबसे अधिक भर्तियां शिक्षा, स्वास्थ्य और गृह विभाग में की जाएंगी. इसके अलावा, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 4,261 पदों को भरने की जिम्मेदारी राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को सौंपी गई है.

रिक्त पदों की समीक्षा में जुटे मुख्य सचिव

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा विभिन्न विभागों में रिक्तियों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके तहत, अराजपत्रित और राजपत्रित दोनों श्रेणियों के पदों के लिए रिक्तियों के प्रस्ताव विभागों से मांगे गए हैं. बता दें कि सीएम नीतीश ने दावा किया था कि वो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सभी विभागों में समीक्षा कर रिक्त पदों पर नियुक्तियां निकाली जा रही है.

विभागवार रिक्तियों की संख्या

शिक्षा विभाग, खाली पद 75291, स्वास्थ्य विभाग, खाली पद 45734, गृह विभाग, खाली पद- 41414, जल संसाधन विभाग, खाली पद- 13712, ग्रामीण विकास विभाग, खाली पद- 11784, पंचायती राज विभाग, खाली पद- 5551, कृषि विभाग, खाली पद- 3015, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभा, खाली पद- 4814, आपदा प्रबंधन विभाग, खाली पद- 1065, उर्जा विभाग, खाली पद- 5563, खाद्य उपभोक्त्ता विभाग, खाली पद- 6261, सामान्य प्रशासन विभाग, खाली पद- 3845, श्रम संसाधन विभाग, खाली पद- 5039, भवन निर्माण विभाग, खाली पद- 3828, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, खाली पद- 2994, वाणिज्य कर विभाग, खाली पद- 1479, समाज कल्याण विभाग, खाली पद- 1844 और लघु जल संसाधन विभाग, खाली पद- 7548 पर बहाली होगी. इस भर्ती प्रक्रिया से बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- अमृत योजना के तहत हाईटेक होंगे पटना के 6 रेलवे स्टेशन, पार्किंग, AC हॉल और Wi-Fi के अलावा स्टेशनों पर मौजूद होंगी ये सुविधाएं