Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त चर्चा में हैं. वजह है एक खास उपलब्धि, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 87 रन कूटकर हासिल की. नीचे जानिए विस्तार से…

Shubman Gill: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने भारत को 249 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 87 रन बनाए और जीत में अहम रोल अदा किया. इस पारी के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

शुभमन गिल की शानदार पारी

इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे. वो इस सीरीज में उपकप्तान भी हैं. पहले वनडे में जब टीम मुश्किल में थी तब गिल ने मोर्चा संभाला और 87 रन कूट डाले.  उन्होंने इस पारी के दम पर एक खास उपलब्धि भी हासिल की और पाकिस्तान के इमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया. 

पहले 48 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने गिल

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 48 वनडे मैचों में अब तक कुल 2415 रन बनाए हैं. वो करियर के पहले 48 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

  • हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 2627 रन
  • एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)- 2551 रन
  • शुभमन गिल (भारत)- 2415 रन
  • इमाम उल हक (पाकिस्तान)- 2232 रन
  • गौतम गंभीर (भारत)- 2067 रन

औसत के मामले में विराट से आगे गिल

खास बात ये है कि गिल अब वनडे में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक औसत के साथ पहले स्थान पर हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. गिल का एवरेज 58.90 का है, जबकि कोहली ने 58.18 की औसत के 2 हजार रन पूरे किए थे.

सीरीज में भारत का दबदबा

19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हो रही इस वनडे सीरीज में गिल की यह पारी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाना है.