![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के ग्राम पटेलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर पूरे जिलेभर के सैकड़ों पटेल हाथों में महापुरुषों रे तस्वीरों की तख्ती लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। मांग पूरी होने तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
झाबुआ जिले में भी कई ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा पटेल नियुक्त किए गए थे। इन पटेलों को राजस्व वसूली का कार्य सौंपा गया था परंतु वर्तमान में इन्हें पुराने कार्यों से वंचित कर दिया है। इन्हें सरकार द्वारा कोई मेहनताना नहीं दिया जाता है। इस मामले को लेकर हजारों की संख्या में ग्राम के पटेल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। शाम तक कलेक्टर से नहीं मिल पाए और धरने पर बैठे हुए है पटेलों का कहना था कि सरकार हमारी अनदेखी कर रही है। हमारा जीवन संघर्षभरा है। हम कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाने आए हैं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती जब तक हम कार्यालय के बाहर बैठे रहेंगे। बार बार आने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है, चाहे पूरी रात यहीं बैठना पड़े तो बैठे रहेंगे। जानकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें