![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Aam Aadmi Party Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Delhi Assembly Election Reslut 2025) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बैठक बुलाई। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सभी 70 उम्मीदवारों (AAP Candidate) को मीटिंग में बुलाया। बैठक के बाद मंत्री व बाबरपुर से प्रत्याशी गोपाल राय ने बड़ा दावा किया हैं।
दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी गोपाल राय ने बताया कि आज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है। उम्मीदवारों ने जो रिपोर्ट दी है, उससे पता चलता है कि दिल्ली में AAP 50 से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है। AAP दिल्ली में सरकार बनाएगी। दिल्ली में माहौल बनाया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है, जो तथ्य दिख रहे हैं उससे पता चलता है कि ये ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रहे हैं। कल हम कोशिश करेंगे कि निष्पक्ष तरीके से काउंटिंग हो।
ये भी पढ़ें: DelhI Election Breaking: विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच जांच के आदेश जारी, केजरीवाल और संजय सिंह के घर के लिए रवाना हुई ACB
कल के बाद सारा खेल खत्म हो जाएगा- AAP
पूर्व डिप्टी सीएम व जंगपुरा से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि गाली गलौज पार्टी हमेशा ही पैसे और गुंडागर्दी के दम पर चुनाव लड़ती रही है लेकिन कल के बाद उनका सारा खेल खत्म हो जाएगा। वहीं आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि BJP सोचती है कि फर्जी सर्वे से माहौल बनाकर वह हमारे नेताओं और मंत्रियों को तोड़ सकती है। बीजेपी वाले हमारे कार्यकर्ताओं को भी नहीं तोड़ पाएंगे, नेताओं और मंत्रियों की तो बात ही छोड़िए। हम अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं। मुझे लगता है कि जब हम एग्जिट पोल में नहीं दिखते तो यह बहुत शुभ होता है। ये शुभ संकेत हैं।
ये भी पढ़ें: ‘इन्हें राहुल गांधी से डर लगता है’, अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर इमरान मसूद बोले- भाजपा और AAP एक दूसरे से मिलकर खेल रहे हैं
बैठक में नहीं पहुंचे ये दो प्रत्याशी
पार्टी की बैठक से पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया था कि नतीजों से पहले AAP के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि बैठक शुरू होने दीजिए। एजेंडा यह है कि हमें कल भारी बहुमत से जीतना है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की इस बैठक में 70 में से 68 उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। राखी बिड़ला बैठक में नहीं पहुंची। वहीं सौरभ भारद्वाज दिल्ली से बाहर है इसलिए बैठक में नहीं पहुंच पाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक