शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मेघावी छात्रों के स्कूटी पर सियासत शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर निशाना साधते हुए कहा कि टेंडर को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे थे। बता दें कि सिंघार  कहा था कि सिर्फ 50 बच्चों को  स्कूटी दी जा रही है।

सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल दी जाएगी। कुछ लोगों द्वारा टेंडर का भ्रम फैलाया जा रहा था जो पूर्णतः गलत है। हमारी सरकार लैपटॉप के पात्र विद्यार्थियों को भी शीघ्र ही लैपटॉप देगी।”

वहीं, उमंग सिंघार ने जवाब में कहा, “कोई भ्रम नहीं फैला रहे हैं। बजट में मेधावी बच्चों को स्कूटी और लैपटॉप देने का कोई प्रावधान नहीं किया गया था। जब विपक्ष होने के नाते हमने सांकेतिक तौर पर मेधावी बच्चों को स्कूटी देने का काम किया, तब जाकर सरकार की नींद खुली। विपक्ष में होने के नाते हम तो चाहते हैं कि सरकार ने जो वादे मेधावी बच्चों से किए थे उनका पूरा करने का काम करें।” 

उमंग सिंघार ने उमा भारती के सौरभ शर्मा को लेकर किए गए पोस्ट पर कहा, “कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सौरभ शर्मा की सीडीआर सार्वजनिक की जाए। उससे साफ हो जाएगा कि कई मंत्री और उनके रिश्तेदारों से सौरभ का संपर्क था। जब बीजेपी के नेता ही सवाल खड़े करने लगे हैं तो समझा जा सकता है कि मामला कितना गंभीर है।”

उन्होंने सौरभ शर्मा मामले में आगे कहा, “हम तो पहले से ही बोल रहे थे, अब उनकी पार्टी के नेता भी सवाल उठा रहे हैं। CDR सामने आ गई तो सरकार हिल जायेगी। सरकार ने टोल पर साइड में रस्ता खोला हुआ है वही से अवैध वसूली हो रही है। एमपी में शराबबंदी होती है तो गुजरात में बापू का सपना पूरा होगा।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H