Ranchi Double Murder: झारखंड (Jharkhand) के रांची में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में 3 लोगों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में एक सेना का जवान भी शामिल है. हत्या (Murder) के पीछे जमीन विवाद की वजह सामने आई है, जिससे तंग आकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना में भारतीय सेना (Indian Army) से चुराई AK-47 से चाचा-भतीजे पर फायरिंग की गई थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सरस्वती पूजा विसर्जन के दाैरान झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार (4 फरवरी) को कटरापा गांव में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के 2 दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. हत्याकांड से जुड़े 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया, “हत्याकांड केस के 4 संदिग्धों में से एक सेना के जवान समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जवान मनोहर टोपनो ने बुधराम के साथ जमीन विवाद के बाद सेना की एक यूनिट से चुराई गई एके-47 से पीड़ितों को गोली मारी, मनोहर ने यूनिट से एके-47 चुराई और अपने दोस्त मनोज कच्छप की मदद से उसे रांची भेजा.
जमीन विवाद हत्या की वजह
बता दें कि मनोहर टोपनो 47 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है. वह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पोस्टेड है. पुलिस पूछताछ के दौरान मनोज कच्छप ने बताया कि साल 2015-16 में मनोहर ने बुधराम के भाई भानीचरा मुंडा से जमीन खरीदी थी. इस जमीन के बदले मनोहर ने भनीचरा को 4 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था.
पैसे लेकर नहीं दी जमीन
इसके कुछ समय बाद भानीचरा की एक दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद बुधराम ने मनोहर को जमीन का मालिकाना हक देने से इनकार कर दिया. यही से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. बदले की र्दुभावना से मनोहर टोपने ने मनोज कच्छप के साथ मिलकर योजना बनाई और इस वारदात को अंजाम दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक