विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है। एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है। उन्होंने BJP को वोट न देने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि वोट देते समय इन्हें न जाने पाकिस्तान की माता आ जाती है, ये लोग BJP को वोट नहीं देते हैं, लेकिन गेहूं लेने सबसे पहले आ जाते हैं। भइया ये देश आपका है।” यह बयान उन्होंने ग्राम धामन्दा में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान दिया।
READ MORE: स्कूटी पर सियासत: CM डॉ. मोहन ने उमंग सिंघार के बयान पर किया पलटवार, कहा- टेंडर का फैला रहे थे भ्रम
हम किसी को छांटते नहीं हैं
वर्मा ने आगे कहा कि इन लोगों को यह समझना चाहिए कि भाजपा ने ही भारत को पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसा महान नेता दिया था। मंत्री वर्मा ने अपने बयान के साथ ही यह भी कहा कि कोई भी वर्ग का व्यक्ति हो, वह हिंदुस्तानी है। हम किसी को छांटते नहीं हैं, हम देश के लिए काम करते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि BJP ने ही अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था।
READ MORE: EXCLUSIVE: शादी कार्ड, राहुल गांधी और सियासत, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने शादी कार्ड में छपवाए नेताओं के फोटो, BJP का तंज, अब राहुल की शादी का छपे कार्ड
शहीद नायक जितेंद्र कुमार का सम्मान समारोह
राजस्व मंत्री वर्मा सीहोर जिले के ग्राम धामंदा में शहीद नायक जितेंद्र कुमार की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। इस मौके पर शहीद नायक की याद में 10 लाख रुपए की लागत से स्मारक का निर्माण किया गया था। वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए शहीद नायक और उनके परिवार के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सैनिकों के बलिदान के कारण ही हम सभी चैन की नींद सो पा रहे हैं और देश सुरक्षित है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें