हेमंत शर्मा, इंदौर। अजब मध्य प्रदेश के राजनीति की गजब तस्वीर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गंदगी पर सियासत शुरू हुई। साफ सुथरी सड़क पर विशेष वर्ग समुदाय के लड़कों ने कचरा फैलाया तो बीजेपी ने इसे बता दिया कचरा जिहाद तो कांग्रेस ने भी बीजेपी पर बड़ा पलटवार करते हुए बयान को बता दिया बयान जिहाद।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को तैयारियों में जुटी हुआ हैं। दिन रात महापौर और नगर निगम कमिश्नर से लेकर सफाई मित्र शहर के कोने-कोने की सफाई में जुटे हुए हैं कहीं कोई चूक ना रह जाए स्वच्छता के पैमाने से। आठवीं बार स्वच्छता का सिरमौर बनने के लिए इंदौर में युद्ध स्तर पर साफ सफाई चल रही हैं। सफाई की लेकर सख्ती इतनी की कचरा फेंकने पर दर्ज हो रही है एफआईआर। ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र से सामने आया हैं। चोइथराम मंडी के पास सफाई कर्मी सड़क की सफाई कर रहे थे। तभी बाइक से तीन युवक आए और कचरा फेंकर भागने लगे।

लैंड जिहाद के बाद ये कचरा जिहाद

निगम कर्मचारियों ने पकड़कर चालान बनाने की बात कही तो करने लगे गाली गलौज और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हाफिज, मतीन और तौफीक नामक युवकों पर निगम अधिकारी की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं। मुस्लिम युवकों के द्वारा गंदगी फैलाने की घटना को लेकर बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा थूक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद कहीं ये कचरा जिहाद तो नहीं है।

बीजेपी का बयान जिहाद

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा ये बयान नहीं बल्कि बयान जिहाद हैं। स्वच्छता के साथ कोई खिलवाड़ करें तो कार्रवाई होना भी लाजमी है लेकिन इस पर भी बयानबाजी करना बयान जिहाद की श्रेणी में आता हैं। सड़क पर कचरा फेंकने पर दर्ज हुई FIR के बाद भाजपा और कांग्रेस सामने सामने हैं। गंदगी पर शुरू हुई सियासत प्रदेश में कितना सियासी घमासान मचाएगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सवाल तो गंभीर हैं हाफिज मतीन और तौफीक जैसे लोग स्वच्छता की छवि में दाग क्यों लगा रहे हैं।

नरेंद्र सलूजा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता

‘मुफ्त का गेहूं लेने में आगे और वोट देते समय पाकिस्तान…’, मंत्री करण सिंह वर्मा का विवादित बयान   

नीलाभ शुक्ला, कांग्रेस प्रवक्ता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H