नोएडा. विधवा महिला से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर 1.26 करोड़ रुपए का चूना लगाया. अब पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है. पुलिस पीड़िता की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’, सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

बता दें कि मैट्रिमोनियल साइट के जरिए महिला पार्टनर तलाश कर रही थी. इसी दौरान महिला की बातचीत कृष्णा विज नाम के व्यक्ति से हुई. दोनों की बातचीत आए दिन होने लगी. इस दौरान उसने महिला से शादी करने की बात कही और उसके घरवालों से भी बात की और परिचय बिजनेसमैन के रूप में दिया. उसने महिला के घर वालों को बताया कि वह स्कॉटलैंड में रहता है और काम भी वहीं है. बातचीत आगे बढ़ी तो महिला ने युवक से बताया कि उसके 2 बच्चे भी हैं, जिन्हें युवक ने अपनाने की बात भी कही. उसके बाद उसने महिला को वसीयत में हिस्सेदारी और बैंक नोमिनी बनाने का प्रुफ भी भेजा. जिससे महिला को उस पर पूरा यकीन हो गया.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा की पोल खुल गई है,’ अमेरिका से भारत वापस भेजे गए लोगों को लेकर बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव, कह डाली ये बात…

इस बीच युवक ने महिला को फोन किया कि वह श्रीलंका में प्लास्टिक सर्जरी कराने आया है, लेकिन उसके डॉक्यूमेंट खो गए हैं. ऐसे में उसने पैसे की डिमांड करते हुए कहा कि वापस जाने के बाद सारा पैसा लौटा देगा. जिसके बाद महिला ने उसे पैसे भेज दिए. दोनों के बीच लगातार बातचीत का सिलसिला जारी रहा और फिर एक दिन उसने महिला से कहा कि वह अपने बच्चों के साथ भारत आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- Milkipur Upchunav Result : किसके सिर सजेगा मिल्कीपुर का ताज ? कल हो जाएगा साफ, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

इसी दौरान उसने महिला से फोन कर कहा कि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे रोक लिया है. उसके पास 20 लाख पाउंड हैं. अधिकारी उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं. पैसे न देने पर मनी लॉड्रिंग के केस में फंसाने की बात कह रहे हैं. ऐसे में महिला ने उसके खाते में 11 बार में 1 करोड़ 26 लाख रुपये ट्रांसफर किए. जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की. अब साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.