![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लुधियाना : पंजाब के डायरैक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (सैकेंडरी) ने सभी एडिड स्कूल प्रबंधनों और जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि एडिड स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
ये निर्देश ‘एजुकेशन एंड फॉर प्राइवेटली मैनेज्ड एम्प्लॉइज’ के अनुच्छेद-67 (मोड ऑफ पेमैंट) के तहत जारी किए गए हैं जिसमें स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन दें। हालांकि विभाग द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि कई स्कूल प्रबंधनों द्वारा कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है जिससे उन्हें वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
डी.पी.आई. दफ्तर द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि वर्तमान में एडिड कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के संशोधित वेतनमान के अनुसार ही वेतन दिया जाए। इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को संबंधित अधिकारियों से प्रमाणित करवाकर विभाग से रिइंबर्समैंट (प्रतिपूर्ति) का दावा किया जाए।
- मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्किल इंडिया प्रोगाम के लिए 8 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी, सफाईकर्मियों को भी सरकार ने दी ये बड़ी सौगात
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश में थानों का होगा ग्रेडेशन, सड़क हादसे में 6 की मौत, टॉपर छात्रा ने IIT रुड़की में किया सुसाइड, ‘सपा’ प्रदेश कार्यालय के निर्माण कार्य पर लगी रोक, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ’15 दिन का समय दीजिए,’ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिजली चोरी मामले में जवाब देने के लिए मांगा वक्त, 1.91 करोड़ रुपए का लगा है जुर्माना
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का होगा सर्वे, धान खरीदी पर छिड़ी सियासत, छत्तीसगढ़ में बैन होने के बाद भी बिक रहा हुक्का, नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी को मौत के घाट उतारा, भाजपा ने 45 तो कांग्रेस ने 17 नेताओं को किया निष्काषित… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar News: बिहार विधान परिषद के परिसर में लाया गया राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का पार्थिव शरीर, माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि