मनेंद्र पटेल, कोरबा. CG Crime News : सायबर सेल और सिविल लाइन पुलिस को सायबर ठगी मामले में सफलता मिली है. म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी में मदद करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में अबतक 35 म्यूल अकाउंट की पहचान हुई है. म्यूल अकाउंट्स के जरिए तकरीबन 6 करोड़ की ठगी की गई है.
यह भी पढ़ें : CG में महिला से गैंगरेप : काम के सिलसिले में बाहर गया था पति, घर में घुसकर दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन पुलिस और सायबर सेल को संयुक्त कार्रवाई में म्यूल अकाउंट धारकों के बारे पता चला. जो साइबर ठगी में पैसे के ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन अकाउंट से यूपीआई के जरिए आसानी से पैसे ट्रांसफर होता है. आरोपियों को गिरफ्तार कर नयायिक रिमांड पर भेजा गया है.
CG Crime News : कोरबा पुलिस की लोगों से अपील
कोरबा पुलिस ने लोगों से अपिल की है कि “अपना बैंक खाता दूसरों को न दें, साइबर ठगी से बचें”. बैंक खाता साझा करने से साइबर ठगी का जोखिम बढ़ जाता है, जिसका शिकार कई लोग हो चुके हैं. पुलिस ने कहा है कि अनजान कॉल या मैसेज के झांसे में न आएं और अपनी वित्तीय जानकारी गोपनीय रखें.
CG Crime News : गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
आरोपी आकाश दास पिता सहाजन दास उम्र 27 साल निवासी सलियाभोठा
अजय दुबे पिता पवन दुबे उम्र 35 साल साकिन डिगापुर टावर
आयुश तिवारी पिता गंगा प्रसाद तिवारी उम्र 23 साल
सचिन कुमार पिता बली राम उम्र 21 साकिन जमनीपाली,
सरफराज मसूवी पिता आलिम मिया उम्र 19 साल साकिन शिव नगर रूमगढ,
लखन चौहान पिता राम जतन चौहान उम्र 25 साल साकिन इंदिरा नगर ,
शिव रतन बिझवार पिता अक्ती राम बिझवार उम्र 41 साल साकिन कुचैना दादर पारा
अमित बरेठ पिता रमेश बरेठ उम्र 20 साल साकिन महुदा
सुशात चतुर्वेदी पिता राजेन्द्र दास उम्र 20 साल साकिन 15 ब्लाक
अजय कमलेश पिता दुग राम कमलेश उम्र 21 साकिन न्यू हाउसिग बोड कॉलोन खरमोरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें