कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादस में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना का सूचना मिलते ही बक्शा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हादसा या हत्या की कोशिश? लड़कों ने पहले 5 छात्राओं का किया पीछा, फिर तेज रफ्तार में कार से रौंदा, उसके बाद…

बता दें कि पूरी घटना बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई. जहां नागेंद्र नाम का शख्स अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही नागेंद्र की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- LOVE के पन्ने में ठगी की स्क्रिप्टः मैट्रिमोनियल साइट पर महिला और युवक की हुई दोस्ती, बढ़ी नजदिकियां, फिर ठग ने ऐसे लगाया 1.26 करोड़ रुपए का चूना…

जानकारी के अनुसार नागेंद्र मुंबई में रहकर नौकरी करता था और 4 भाइयों में सबसे छोटा था. 2 साल पहले ही शादी हुई थी. घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.