कुंदन कुमार/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार एनडीए के सभी सांसद आज प्रधानमंत्री से मुलाकात किए हैं. हम लोग प्रधानमंत्री को बजट में विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद देने गए थे. दिल्ली के एग्जिट पोल आने पर संजय झा ने कहा कि दिल्ली में हम लोग घूम रहे थे. 

‘भाजपा की सरकार वहां बनने वाली है’

दिल्ली में जो हाल है, एक बार चलिए बिहार के गांव में दिल्ली से बेहतर है. क्या हाल कर रखा है दिल्ली की सरकार ने. वहां ना पीने का पानी है. ना अच्छी सड़के है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या-क्या काम कर दिया है. दिल्ली में बदतर स्थिति बना हुआ है. इसलिए दिल्ली में एग्जिट पोल जो दिखाया जा रहा हैं. वह बिल्कुल एनडीए के पक्ष में है. लोग बदलाव के मूड में है और भाजपा की सरकार वहां बनने वाली है. 

‘उनका पूरा परिवार सांसद बना हुआ है’ 

राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर की बिहार में दलितों को अधिकार नहीं दिया गया है. इस पर संजय झा ने कहा कि अब वह लोग ऐसे बात बोलेंगे. उनका पूरा परिवार सांसद बना हुआ है. कहा उन्होंने अधिकार दिया है. नीतीश कुमार जब बिहार में आए 2005 में उससे पहले जब कांग्रेस की सरकार थी. पंचायत में भी दलित और अति पिछड़ा को आरक्षण नहीं था. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने उसके बाद ही पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित को अधिकार दिया गया.

‘4 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा’

लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए बयान पर की तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री 2025 में बनाना है. इस पर संजय झा ने कहा कि पिछले उपचुनाव में भी लालू प्रसाद यादव घूम रहे थे और 4 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. सबको अधिकार है. घूमने का और बोलने का. राज्यपाल से तेजस्वी यादव की मुलाकात पर संजय झा ने कहा चुनाव आ रहा है. इसलिए क्यों नहीं मिलेंगे राज्यपाल से. बिहार में लॉ एंड आर्डर बहुत अच्छा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद और कांग्रेस की सरकार ने बिहार को बना दिया था बीमार प्रदेश, अब प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हो रहा है विकसित- नित्यानंद राय